''परिवर्तन'' यूं ही, नहीं होते,
जब पृथ्वी पर पापाचार बढा।
हर युग में, परिवर्तन आया है।
कुछ महान हस्तियों ने........
परिवर्तन कर दिखलाया है।
'जग' तुमको याद करें !
ऐसा कुछ कर जाना है।
टूटते - गिरते विश्वासों में,
फिर से उत्साह भरना है।
परिवर्तन ही नवयुग लायेगा।
अंदर यह विश्वास जगाना है।
परिवर्तन प्रकृति का ही नहीं,
परिवर्तन जीवन का भी सत्य है।
' समय चक्र' संग आगे बढ़ना है।
जीवन में भी, परिवर्तन लाना है।