महाकुंभ -
विशाल 'महाकुम्भ' का मेला !
हिन्दू संस्कृति का महासंगम।
उमड़ा' शिव भक्तों 'का रेला।
''त्रिवेणी'' का इतिहास ,यहाँ।
श्रद्धा -भक्ति का संगम ,कहाँ ?
भीड़ में रहा , इंसान अकेला !
अमृत की बूंदों से बना,
भक्ति का विशाल अखाडा।
शिव की पावन नगरी में गूंजे,
''बम -बम भोले'' ! का नारा।
न जाने, कहाँ थे ?अब तक।
आया, 'अघोरियों 'का रेला।
ये है ,'शिव भक्तों' का मेला।
''शाही स्नान ''इसकी भव्यता !
हर कोई करता इसका गुणगान !
महाकुम्भ का मेला प्रसिद्ध ओ महान !
