Safarnama e kalam

जिंदगी की तरह, तू साथ निभाती रही। 

पल-पल मुझको , मुझसे मिलती रही।

जीवन के संघर्षों में, साथ चलती रही।

शब्दों के सागर में डूब, समाती रही।



भावों की गहराई की, स्याही लगाती रही।   

कभी सुख -दुख का अनुभव दिलाती रही।

ज्ञान तीर चला ,दिलों में नश्तर चुभोती रही। 

समय के संग-संग चाल अपनी बदलती रही।

  

विचारों के समंदर में गोते लगा, मोती लाती रही। 

विचार मेरे, तू मुझे, अपने इर्द -गिर्द घूमाती रही। 

 ए कलम !तू, मेरा मानसिक सुकून बढ़ाती रही।  

समय के धरातल पर उम्मीदों के चिराग जलाती रही।


अत्याचार ,शोषण देख न थम सकी।   

अपनी धार तेज़ औ तेज करती रही। 

आंधी, विषम हालातों  में थमी नहीं।

 मोहब्बत के दिए ,सदा जलाती रही।

 

कटार बन, दिलों में उतरती रही। 

 विभिन्न रंगों में तू, इठलाती रही। 

ए कलम !तू थकी नहीं, चलती रही। 

वक़्त के पन्नों पर मोती सजाती रही। 

क़लम उठा -

 समय देखा,

 न देखा, पल !

मन में इक भाव उठा !

अविराम उठा।  

ज्वार, उठा !

विवश हो उठा !

उठाने को कलम !

 बहुत समझाया !

दिल को बहलाया !

'दर्द ए सैलाब' उठा। 

हंसी की फुलझड़ी !

 ज्ञान का भंडार उठा !

 चहक उठा,

 भावों का बवंडर !

संघर्षों का तूफान उठा। 

मचलते अरमान उठे। 

तोेलते अभिराम उठे। 

साक्षात्कार कर उठा। 

लड़ने को तैयार उठा। 

मन  यूँ , बोल उठा। 

 मौन ! क्यों है ?

उठ ! अब कलम उठा !

 

laxmi

मेरठ ज़िले में जन्मी ,मैं 'लक्ष्मी त्यागी ' [हिंदी साहित्य ]से स्नातकोत्तर 'करने के पश्चात ,'बी.एड 'की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात 'गैर सरकारी संस्था 'में शिक्षण प्रारम्भ किया। गायन ,नृत्य ,चित्रकारी और लेखन में प्रारम्भ से ही रूचि रही। विवाह के एक वर्ष पश्चात नौकरी त्यागकर ,परिवार की ज़िम्मेदारियाँ संभाली। घर में ही नृत्य ,चित्रकारी ,क्राफ्ट इत्यादि कोर्सों के लिए'' शिक्षण संस्थान ''खोलकर शिक्षण प्रारम्भ किया। समय -समय पर लेखन कार्य भी चलता रहा।अट्ठारह वर्ष सिखाने के पश्चात ,लेखन कार्य में जुट गयी। समाज के प्रति ,रिश्तों के प्रति जब भी मन उद्वेलित हो उठता ,तब -तब कोई कहानी ,किसी लेख अथवा कविता का जन्म हुआ इन कहानियों में जीवन के ,रिश्तों के अनेक रंग देखने को मिलेंगे। आधुनिकता की दौड़ में किस तरह का बदलाव आ रहा है ?सही /गलत सोचने पर मजबूर करता है। सरल और स्पष्ट शब्दों में कुछ कहती हैं ,ये कहानियाँ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post