आनन्दित हो ,रहता, जिंदगी को खुशियों का इंतजार !
देख आईने को रहता , समय के ठहराव का इंतजार !
भावी जीवन में रहता ,पूर्ण होती आकांक्षाओं का इंतजार !
न चाहते हुए भी, जिंदगी करती ,पल-पल मौत का इंतजार !
जिंदगी दौड़ती ,तमाम तमन्नाओं की भीड़ में,
आकांक्षाओं को रहता ,पूर्ण होने का इंतजार !
तेरे आने से जीवन में ,बही कुछ बयार ऐसी,
आज भी ,मुझे रहता , तेरे आने का इंतजार !
तुम्हें पाना ,'पराकाष्ठा' थी , मेरे प्रेम की,
आज भी रहता, तेरे करीब आने का इंतजार !
नशा मोहब्बत का हो, या जीवन का........ ,
संग देखे जो सपने !रहता, उन सपनों का इंतजार !
तेरे गम में ,जिंदगी को रहता तेरे आने का इंतजार !