समझौता !अपनों से ,अपने सपनों से,
समझौता !कभी अपनी प्रसन्नता या....
दुखों से ,उबरने मात्र एक प्रयास से....
मुसीबतें बन जातीं ,अनन्त ,हज़ार...... ,
समझौता !'' समस्या का समाधान '' है।
बहती नौका के लिए ,कभी पतवार है।
समझौता !यदि सेतू है ,तो विवशता भी।
न कहने वाली डोरी , से दम घुटता भी।
परिणाम कुछ भी हो ,प्रत्यक्ष लाचारी भी।
समझौता !''जीवन का बनता आधार भी !
