गाहे -बगाहे कभी भी ,आ जाते विचार !
रात्रि हो या दिन कभी नहीं थकते विचार !
अच्छे हों या बुरे कहीं भी ,आ जाते विचार !
पल में,दुनियाभर की सैरकर आते विचार !
कल्पनाओं में ही ,मुलाकात कर आते विचार !
कल्पनाओं में ही दुश्मन पर वार करते विचार !
कल्पनाओ में ही,प्यार का पैग़ाम पढ़ते विचार !
कल्पनाओं में ही मान -मनोव्वल करते विचार !
कभी अच्छे तो ,कभी बुरे आते विचार !
सकीर्य न हो,तो किन्तु कुछ न कर पाते विचार !
नींद में भी ,स्वप्न द्वारा घूम आते विचार !
कभी हंसाते ,रुलाते कभी न स्थिर रहते विचार!
''विचार 'और 'सोच' का कोई मेल नहीं !
विचार स्वतः ही आते , किन्तु सोच अपनी !
सकारात्मक सोच अपनी ,कुछ कर न पाते विचार !
विचारों को आकार दें ,कोई कहानी या कविता बन जाते विचार !
आज का विचार -
''मन के विचार ''मन में ही रहने दो !अच्छे -बुरे जैसे भी हैं ,वे मेरे अपने विचार !
