''संभव ''शब्द संग , ''असंभव ''भी आया।
सब ''संभव ''तो ''असंभव 'कहां से आया ?
माना कि मेहनत से सब संभव हो जाता।
असंभव का महत्व,तब कहीं नहीं रह जाता।
शुद्ध हवाएं खो रहीं, ढूंढ पाना असंभव सा लगता।
प्रदूषित बढ़ती हवाओं को रोकना ,असंभव लगता।
प्राकृतिक आपदाओं को रोक पाना असंभव लगता।
मरते जीव के प्राण ,प्राण वायु बचाना असंभव लगता।
प्रकृति उजाड़ हो रही इसको रोकना असंभव लगता।
विचारों की शृंखला को रोक पाना असम्भव लगता...
प्रभु ! को पुकारा दिन-रात्रि.......
अज्ञानी चक्षुओं से, देख पाना असंभव लगता।
हर प्राणी की क्षमता अपनी.......
किस्मत में न हो तो, पाना असंभव लगता।
