मौसम भी है ,सुहाना !
आओ ! चाय पार्टी करते हैं।
चाय का कार्य है ,ललचाना !
पार्टी तो सिर्फ बहाना है बहाना ,
एक -दूसरे संग मिल बैठकर,
यहाँ -वहाँ की चुगलियाँ,हज़ार करते हैं।
आओ !आज चाय पार्टी करते हैं।
साथ में कुछ पकौड़े होंगे,
और क्या चाहिए ?तुम ही बताना।
अपने संग तुम भी ,कुछ ले आना।
आज ,मौसम है ,सुहाना !
चाय के हो गए, स्वाद !अनेक.......
अदरक की चाय, या मसाला चाय !
अजवाइन की चाय, या हरी चाय !
लेमन चाय ,या हर्बल चाय !
दूध की चाय या काली चाय !
चाय कोई भी हो, मिलने का है बहाना,,
चाय पीनी है तो तुम भी चले आना !
आओ ! आज चाय पार्टी करते हैं।
कुछ अपनी कहते -तुम्हारी सुनते हैं।
आज कुछ हास्य -व्यंग्य करते हैं।
आओ ! आज चाय पार्टी करते हैं।