आओ ,कुछ नया सीख लें !
जीवन को, ज्ञान का प्रकाश दें।
भाषा माध्यम है,एक -दूजे से जुड़ने का।
और पल-पल आगे बढ़ने का।
शब्दों की लहरों से जुड़ने का।
उड़ती तितलियों सा छूने का।
आओ ,कुछ नया सीख लें !
उमंग और उल्लास में भरने का,
चाहतों की खिड़की से ,
सुंदर स्वप्न सजाने का,
एक-एक अक्षर जोड़कर,
कुछ नए शब्द बनाने का।
शब्दों को जोड,भावों में उतर ,
'' भावपूर्ण ''कुछ लिखने का।
शब्दों की गहराइयों में ,डूब जाने का।
कल्पनाओं को नई उड़ान देने का,
आओ ,कुछ नया सीख लें !
शब्दों के जाल बनाने का,
सुलझाकर ,कुछ बुन लें !
आओ ,कुछ नया सीख लें।