खुशियाँ सबकी अपनी -अपनी ,
तलाश ,सबकी अपनी -अपनी ,
किसी को मिलती ,पैसे में खुशियां !
किसी को मिलती, परिवार में खुशियां !
किसी को मिलती , रिश्तों में खुशियां !
किसी को मिलती ,दोस्तों संग खुशियां !
किसी को आत्मज्ञान से मिली खुशियां !
किसी को मिलती , मोहब्बत में खुशियां !
किसी को मिलतीं , सेवा भाव में खुशियां !
किसी को मिलती ,गैर के दुःख से खुशियां !
बढ़ता रहा ,हर कदम ,पाने के लिए खुशियां
हर व्यक्ति की अपनी मंजिल, अपनी खुशियां !
खुशियां उसके करीब थीं, पा न सका खुशियां!
दौड़ता रहा , ढूंढता रहा , इधर -उधर खुशियां !
जो पास था ,उसे चाहा नहीं ,ढूंढता रहा ,खुशियां !
.jpg)