ये जीवन भी है , इक समझौता !
करना पड़ता है, दुखों से समझौता !
करना पड़ता है , सुखों से समझौता !
करना पड़ता है, रिश्तों से समझौता !
करना पड़ता है, सपनों से समझौता !
करना पड़ता है ,विचारों से समझौता!
जीवन की बुनियाद ही है , समझौता !
कमाने के लिए, बॉस से करता है समझौता!
दिल पर बोझ है, नहीं करना चाहता समझौता !
कर रहा है ,गलत काम , सच्चाई से समझौता !
घर में पत्नी, अन्य रिश्तों से किया, समझौता !
जीने की ललक करा रही,अपने आप से समझौता !
प्रभु ! तुमको याद करूंगा ,करके आया समझौता !
भूल गया सब समझौते, कर रहा रोगों से समझौता!