संकल्प' वही जो दृढ़ हो,
आयें , दिक्कतें कई......
अटल हो,जो लक्ष्य पर ,
संकल्प पूर्ण कर पाता है।
प्रतिवर्ष ,संकल्प किया ,
पूर्ण ,कहां हो पाता है ?
अडिग रहे,अपनी राह पर,
ऐसा कहां हो पाता है ?
आते हैं ,व्यवधान कई,
जीवन की परीक्षा में भी ,
मानव !
सफल कहाँ हो पाता है ?
संकल्प लेना आसान है ,
निभा सके जो उसको ,
ऐसा नहीं हो, पाता है।
संसार ,जीवन ,परिवार ,
के मोह त्याग आगे......
बढ़ ,संकल्प निभाता है।
यही संकल्प जब उसका ,
जुनून बन...... जाता है।
खा ठोकरें ,कई.......
मंजिल अपनी पा जाता है।
