देती हैं ,सीख़ ये नसीहतें !
अनमोल खजाना हैं ,ये....
अनुभवों का लाभ उठाना ,
अपनों पर ही है ,लुटाना ,
आजकल मानता है ,कौन ?
किसी की अच्छी नसीहतें !
किसी के जीवन की सच्चाई ,
का निचोड़ हैं , ये नसीहतें !
तुम्हारा ही कोई ,शुभचिंतक !
देता हैं तुम्हें ,अच्छी नसीहतें !
अपनों का ख़्याल ,उनकी चिंता ,
दर्शाती हैं ,ये मुफ़्त की नसीहतें !
मानो या न मानो ,सुन तो लो !
अच्छी सीख दे जाएँ ,नसीहतें !
स्वयं ने ,बहुत ठोकरें खाई हैं ,
तभी,तुम्हें मिल रहीं हैं नसीहतें !
तुम्हारी तरह,हमने मानी नहीं ,
तभी तुम्हें ,दे रहे हैं ,नसीहतें !
.jpg)