खूबसूरती दिल और भावनाओं में होनी चाहिए ,
तेरा अक्स , जो मेरे दिल में है ,
उस अक्स में, एक खूबसूरत दिल से होना चाहिए।
खूबसूरती के पैमाने बहुत हैं ,
मुझे तो बस ,तेरे दिल में अपनी एक जगह चाहिए।
आंखों में तेरी नशा बहुत है ,यह मानता हूं मैं ,
उन आंखों में मुझे तेरा प्यार और सम्मान चाहिए। 
सुना है ,तेरी आवाज बहुत ही मधुर है ,
तेरी उस आवाज में ,मुझे तेरे प्रेम की पुकार चाहिए। 
सुना है ,बहुत खूबसूरत हो तुम ,चांद तो  सबका है ,
मुझे तो मेरा चांद मेरे करीब और मेरे समीप चाहिए। 
खूबसूरत बना देता है ,तेरी नजरों का सुरूर !
ख़ूबसूरती बढ़ा देता है ,तेरा साथ ,तेरा जूनून !
जब होते हो साथ मेरे,ख़बसूरती होती मग़रूर !
तुम ,तुम्हारा प्यार ही है ,मेरे जीवन का नूर.. !
 
