तुम हो तो ,हम हैं......
अस्तित्व है ,हमारा ,
तुमसे ही ,पहचान हमारी।
तुमसे ही संस्कार मिले ,
तुम्ही से जीवन पाया।
रिश्ता न भाया।
तुम हो तो ,हम हैं....
विश्वास तुम.....
प्रेम तुम.....
श्रद्धा तुम...
मेरे जीवन की पतवार तुम।
तुम्हीं माता ,पिता तुम ,
तुम्हीं पालनहार हो।
हे प्रभु.... !
किस तरह तुमको पाऊँ ?
जीवन का आधार' तुम हो !
कण -कण में ही ,'तुम हो' !