अरमानों में दबी ,चिंगारी है।
कल्पनाओं की उड़ान है।
किसी के प्रेम की पुकार है।
मन की दबी ,घुटन का अहसास है।
किसी के ख्वाबों की ताबीर है।
दिल के तारों को छेड़ती ,तरंग है।
'शब्द बाण ' जो दिल को भेद जाये ,
तीखी तलवार भी है ,कविता !
भावों का एहसास है ,कविता !
मन की व्याकुलता भी है ,कविता !
कुछ तेरी ,कुछ मेरी ,
ज़िंदगी का आभास है ,कविता !
अपनों का दर्द है ,कविता !
कुछ चुलबुली सी ,गुदगुदाती है ,कविता !
