''अलविदा ''शब्द कितना दुःखदाई है ?किन्तु जब अपने सामने ही लोग जाने लगते हैं , तो दुःख होता है ,अभी कुछ माह पहले स्वर्गीय '' सुशांत सिंह राजपूत ''की अचानक रह्स्य्मयी मौत सबको अचम्भित और दुःख देकर गयी, जिसने भी सुना, विश्वास नहीं कर पाया और आज अचानक ये समाचार सुनकर विश्वास ही नहीं हुआ। दिल को बहुत दुःख हुआ। जिसने भी सुना- उसकी आँखें आश्चर्य से फैल गयीं और मुँह से निकला -हे भगवान !नहीं , ये नहीं हो सकता और अनेक प्रश्न सुननेवालों की जबान पर थे। इतना हटटा -कट्टा व्यक्ति ऐसे कैसे जा सकता है ?क्या हुआ था उसे ? उसे तो कोई बिमारी भी नहीं थी ,उन लोगों के प्रश्नों के जबाब देने के लिए विस्तार से उस खबर को पढ़ा ,और पता चला कि '''मुंबई के कूपर अस्पताल में ''दिल का दौरा'' पड़ने से अभिनेता ,मॉडल '' मेज़बान ''सिद्धार्थ शुक्ला ''के निधन की पुष्टि की गयी है। वो ही '' सिद्धार्थ शुक्ला '' जो ''बिग बॉस ''१३ के विजेता रहे। टेलीविजन के अन्य कार्यक्रमों में भी उन्होंने अपनी भूमिकायें निभाई हैं। टेलीविजन के लोकप्रिय धारावाहिक ''बालिका वधु ''में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी माँ और दो बहनें हैं। उन्हें मुंबई के ''कूपर अस्पताल'' में ११ बजे लाया गया जहाँ उनकी मौत की पुष्टि हुयी।
बताया जा रहा था कि वो पहले ही इस दुनिया से ''अलविदा ''कह चुके थे उसकी पुष्टि होनी बाक़ी थी।
बताया जा रहा था कि वो पहले ही इस दुनिया से ''अलविदा ''कह चुके थे उसकी पुष्टि होनी बाक़ी थी।
अशोक शुक्ला जो की एक ''सिविल इंजीनियर ''थे ,उनके यहां बारह दिसंबर १९८० को दिल्ली में एक पुत्र ने जन्म लिया और उसी पुत्र ने ''इंटीरियर डिजाइनिंग ''में स्नातक किया किन्तु बेटे की अधिक सफलता, पिता नहीं देख पाये और अपनी दो बेटी और पत्नी को बेटे को सौंपकर चले गए और यही बेटा जो अपनी माँ से बेहद प्यार और सम्मान करता है। आगे चलकर एक मॉडल बना कई बार फेल भी हुए तो भी हिम्मत नहीं हारी और अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण सबके चहेते भी रहे ,उसके पश्चात २००८ में ''बाबुल का अँगना छूटे ना ''धारावाहिक किया किन्तु उसमे अपनी इतनी पहचान नहीं बना पाये उसके पश्चात ''जाने -पहचाने अजनबी से ''धारावाहिक किया। २०१७ में ''दिल से दिल तक ''धारावाहिक में ''पार्थ भानुशाली ''के किरदार से दर्शकों का मन मोहा। ''गोल्डन पेटल अवार्ड ''और आई टी अवार्ड ''जैसे कई अवार्ड जीते। २०१४ में'' हम्टी शर्मा की दुल्हनिया'' फ़िल्म से बॉलीवुड में शुरुआत की। ''फियर फैक्टर''खतरों के खिलाडी '' जैसे रियलिटी शो में भी विजेता के रूप में उभरे।'' सावधान इण्डिया '' और इंडियाज गॉट टेलेंट ''जैसे शो की मेजबानी भी की और ''बिग बॉस ''जीतने के साथ लोगों का दिल भी जीता। अशोक शुक्ला का वही बेटा'' बिग बॉस १३ ''का विजेता और कोई नहीं'' सिद्धार्थ शुक्ला ''ही था।
ऐसे आकर्षक व्यक्तित्व का मालिक और लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनानेवाले के अनेक दोस्त भी थे, उनमें कई अभिनेत्रियां भी शामिल रही हैं ,उनमें रश्मि देसाई और दृष्टि धामी के नाम प्रमुख हैं और'' बिग बॉस ''की चुलबुली बिंदास लड़की ''शहनाज़ गिल ''का नाम प्रमुख है उनकी मजबूत दोस्ती के साथ ही प्यार भरा रिश्ता भी शामिल है। उनके चाहने वालों ने तो उनका नाम ''सिडनाज़ ''ही रख दिया। अब भी वो दोनों ही साथ कार्य कर रहे थे किन्तु आज अचानक ऐसी सूचना के कारण उनके प्रशंषकों का दिल ही टूट गया। कहते हैं, जितने प्रशंशक होते हैं उतने दुश्मन भी। अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आयी है किन्तु अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब कोई बिमारी ही नहीं थी तो उसने सोने से पहले कैसी गोलियाँ खाईं ?अभी अटकलें ही लगाई जा रही हैं कि मौत का कारण ''दिल का दौरा ''ही है या कुछ और ?लोगों ने जिसने भी सुना -अपने -अपने तरीक़े से शोक व्यक्त किया। उनके साथी अभिनेताओं ने भी आश्चर्य के साथ अपना दुःख व्यक्त किया किन्तु उस माँ पर क्या बीत रही होगी ? जिसका इकलौता लाल गया।
'' सिद्धार्थ शुक्ला ''को एक श्रद्धांजली।