😂😃आओ ! बहन ,चुगली करें !😃😂
यह समूह हम सभी बहनों का है, चुगली करना तो हम सभी बहनों का जन्म सिद्ध अधिकार है, चुगली ना करें तो भोजन भी हजम नहीं होता। हम सभी बहने कोई ग्रहणी है, तो कोई नौकरी करती है, हर बहन किसी न किसी क्षेत्र में संलग्न रहती है। अब ऐसे में हमारे पास कई लोग ऐसे मिल जाते हैं जो या तो हमें पसंद नहीं होते या उनकी आदतें पसंद नहीं होती उनका व्यवहार उनके विचार कुछ भी हो सकता है। तब हमारी इच्छा होती है. किसी से चुगली करें या फिर अपने मन की भड़ास निकाल दें वह भड़ास सामाजिक, पारिवारिक, कुछ भी हो सकती है। तब देर क्यों कर रही हैं? आईये -चुगली में शामिल हो जाइए ! अपने हृदय की भड़ास निकालिए जिसे पढ़कर हंसी आ जाए या लोग सोचने पर मजबूर हो जाएं।
नियम - अपशब्दों व अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग न करें।
इन चुगलियों के निर्णायक भी आप होंगे ,जिसकी चुगली पर सबसे ज्यादा 👍होंगे वही बहन जीतेगी और उसे दिया जायेगा नववर्ष पर ''चुगली क्राउन '' 👑 दिया जायेगा।
संचालिका -
😂😃आओ !बहन चुगली करें😃😂