''आजादी के किस्से ''तमाम हुए,
'आज़ादी के दीवानों' ने, कर्म किया।
चाहा उन्होंने, क्या हमने होने दिया ?
क्या उनके सपनों को पूर्ण किया ?
आज हमने ऐसा....... क्या किया ?
देश के दीवाने आए और........
दीवानगी निभाकर चले गए।
हमने देश के लिए क्या किया ?
एक -दूजे पर दोषारोपण........
और व्यर्थ का प्रलाप किया।
रिश्वतखोरी ,जमाखोरी ,चाटुकारिता,
को पुरजोर किया।
कहते रहे , कुछ कर न सके ,
क्या हमने भी ,🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
'सच 'और 'सच्चाई 'का साथ दिया।
जिन्होंने त्याग और बलिदान किया।
उनको ही, हमने वर्ष में........
एक बार याद किया।
वो ''देशभक्त ''तो चले गये।
उस धरोहर का हमने क्या किया ?
यही उपकार ,उन शहीदों पर,
जो उन्होंने सोचा भी ना हो ,
ऐसा देश ने.. कौन सा कार्य किया ?