प्यार का जादू -
प्यार में ,अब वह जादू कहां ?
राधा पुकारे दौड़े आएं कान्हा !
सुन पुकार, राधे की.......
विचलित हुए ,कान्हा !
अब ऐसी ,पुकार कहां ?
ढूँढू, अपने श्याम को........
खोया ,मेरा श्याम कहां ?
जिंदगी एक खेल -
कोई जज्बातों से खेलता है,
तो कोई 'प्रेम 'से खेलता है।
कोई' दुश्मनी' से खेलता है।
तो कोई' पैसे 'से खेलता है।
कोई ''मौत ''से खेलता है।
तो कोई 'दिल 'से खेलता है।
कोई 'दिमाग 'से खेलता है।
तो कोई 'शब्दों' से खेलता है।
''जिंदगी एक खेल ''ही तो है ,
लोग ,जिंदगियों से खेलते हैं।
.jpg)