प्यार का गहरा,
रंग,लाल ,प्रेम !
समर्पण ,त्याग ,
उत्साह ,विश्वास
कल्पना ,जोश,
तरंगों संग ,
ख़ुशियों भरा ,
उमंगों का है।
जो जीवन को ,
विस्तार देता है।
प्यार का दूजा रंग ,
अंधकार सा काला
अकेलापन ,धोखा ,
अविश्वास ,प्रतीक्षा ,
बेबसी ,दर्द भरा ,
आँसु ,सूनापन ,
बेवफ़ाई का है।
जो जीवन को ,
सीमित कर देता है।
गलतफ़हमी -
अच्छा हुआ , तूने अपने प्यार का रंग दिखला दिया।
तूने मेरे प्रेम ,विश्वास का ,अपने धोखे से सिला दिया।
ठुकराकर मेरे प्रेम-प्यार को ,ये तूने अच्छा नहीं किया।
ये भी मानता हूँ ,गलतफ़हमियों से तूने ही उबार दिया।
