अमर बेल सी लिपटी यादे ,
दुखती और दुखाती यादें |
अपनों का धोखा बेगानी सी यादें |
कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें ,
कुछ अपनी कुछ अपनों की यादें |
कतरा कतरा होती यादें ,
समय असमय आ जाती यादे |
खुशियों में ग़म दे जाती यादें ,
अपनी ही परछाइयों सी लिपटी यादें |
जाने क्यूँ तड़पती यादें ,
यादों को ताज़ा कर जाती यादें |
कुछ गुदगुदाती , मुस्कुराती यादें ,