Mera parivar

हर व्यक्ति का एक न एक परिवार होता है ,चाहे वो छोटा हो या बड़ा। वो परिवार एक घर में रहता है और एक घर जो परिवार के सदस्यों से बनता है। वो परिवार जिसके सदस्य ,एक -दूसरे को ,रिश्तों में बांधकर रखते हैं। हमारा परिवार, हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। हम अपने परिवार के लिए जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते। 
पहले '' संयुक्त परिवार ''होते थे ,जिनमें सिर्फ़ पति -पत्नी और बच्चे ही नहीं वरन दादा -दादी ,चाचा -चाची ,ताऊ -ताई ,बुआ इत्यादि रिश्ते उस परिवार को बनाते थे। सभी एकजुट होकर ,एक छत के नीचे ,एक -दूसरे का सहयोग करते ,एक -दूसरे के सुख -दुःख बाँटते हुए एक -दूसरे की ताक़त थे।
 

जिसका जितना बड़ा परिवार ,उसकी उतनी ही बड़ी ताकत और शान भी किन्तु  कुछ लोग कमाई के कारण ,अपने परिवारों से दूर हो गए। कुछ लोग स्वार्थ  के वशीभूत होकर ,अपने परिवारों से दूर हो गए। जिस कारण घर टूटने लगे। और अब ''एकाकी परिवारों ''का तो जैसे चलन ही हो गया। अब तो पति -पत्नी और बच्चों तक ही परिवार सीमित रह गए। 
बुआ ,ताऊ ,चाचा के रिश्ते क्या हैं ?अथवा उनका  जीवन में क्या महत्व है ?आजकल के बच्चों को नहीं पता। कुछ एक माता -पिता हैं ,जो पुस्तकों में, बच्चों को रिश्तों की पहचान कराते हैं किन्तु उन रिश्तों में कैसे आनंद की अनुभूति होती है ?कैसे उन्हें महसूस कर सकते हैं ?कैसे उनसे मिलकर जुडी स्मृतियाँ ,कैसे उनके साथ घूमना ? दादी से कहानी सुनना , आपस में अंताक्षरी खेलना ,एक -दूसरे से पहेली पूछना ,जिनका कि आजकल के बच्चे आनंद नहीं ले पाएंगे। ये सब अनुभूति तो जैसे उनके लिए ,मात्र एक सपना ही रह जायेगा। 
 
पहले तो बच्चा अपने विद्यालय और अपनी शिक्षा में  ही व्यस्त रहता है ,ऊपर से माता -पिता के रात -दिन कमाने की मजबूरी ,''अपने रिश्तों से दूर ,शायद इसी में लोग ,अपना सुख समझने लगे हैं।स्वार्थ के वशीभूत होकर तो अब माता -पिता भी बँटने लगे हैं। ''
जब माता -पिता नहीं रहते यानि स्वर्ग सिधार जाते हैं ,तब बच्चे ,बस उस घर को बेचने आते हैं। जहां पहले कभी परिवार और सपने बसते  थे। माता -पिता के जीवनभर की कमाई ,चंद रुपयों में बिक जाती है और उसके पास रह जाता है ,बस ''मेरा परिवार ''   

laxmi

मेरठ ज़िले में जन्मी ,मैं 'लक्ष्मी त्यागी ' [हिंदी साहित्य ]से स्नातकोत्तर 'करने के पश्चात ,'बी.एड 'की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात 'गैर सरकारी संस्था 'में शिक्षण प्रारम्भ किया। गायन ,नृत्य ,चित्रकारी और लेखन में प्रारम्भ से ही रूचि रही। विवाह के एक वर्ष पश्चात नौकरी त्यागकर ,परिवार की ज़िम्मेदारियाँ संभाली। घर में ही नृत्य ,चित्रकारी ,क्राफ्ट इत्यादि कोर्सों के लिए'' शिक्षण संस्थान ''खोलकर शिक्षण प्रारम्भ किया। समय -समय पर लेखन कार्य भी चलता रहा।अट्ठारह वर्ष सिखाने के पश्चात ,लेखन कार्य में जुट गयी। समाज के प्रति ,रिश्तों के प्रति जब भी मन उद्वेलित हो उठता ,तब -तब कोई कहानी ,किसी लेख अथवा कविता का जन्म हुआ इन कहानियों में जीवन के ,रिश्तों के अनेक रंग देखने को मिलेंगे। आधुनिकता की दौड़ में किस तरह का बदलाव आ रहा है ?सही /गलत सोचने पर मजबूर करता है। सरल और स्पष्ट शब्दों में कुछ कहती हैं ,ये कहानियाँ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post